मुंबई। लोकप्रिय फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपनी नई फिल्म दोस्ताना के दोनों अभिनेताओं अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि यह हास्य फिल्म होकर भी समलैंगिक विषय पर प्रकाश डाल रही है।
करण ने बताया कि हॉलीवुड फिल्म ब्रोकबेक माउंटेन की तरह ही दोस्ताना भी एक साहसी फिल्म है क्योंकि हास्य के साथ-साथ फिल्म में एक प्रमुख विषय को भी उठाने की कोशिश की गई है। करण ने कहा कि समलैंगिक विषय पर आधारित हास्य फिल्म में अभिषेक और अब्राहम द्वारा अभिनय करने पर वे काफी खुश हैं। उन्होंने दोनों अभिनेताओं के निर्णय को साहसिक करार दिया। करण ने कहा कि फिल्म के निर्देशक तरुण मनसुखानी के काम से भी वे काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि मनसुखानी के साथ उनका पुराना संबंध है। फिल्म में अब्राहम के किरदार से करण कुछ ज्यादा ही प्रभावित हैं।
Monday, November 17, 2008
Subscribe to:
Posts (Atom)